बीमार व्यक्ति को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर ग्रामीण, जनजीवन अस्त-व्यस्त…

Please Share

पिथौरागढ़:  धारचूला तहसील के तीजम गांव में पिछले 1 महीने 10 दिन से मार्ग अवरूद्ध है। यहां तक की अब रास्ता पैदल चलने लायक तक नहीं रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। रविवार को यहां एक बीमार व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से 7 कि.मी. पैदल चलकर कुर्सी की डोली के सहारे कंधे पर लाद  कर अस्पताल तक ले जाया गया। दरअसल, पिछले दिनों आई भारी बारिश के चलते यहां भूस्खलन आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था जिसे आज तक जिम्मेदार विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया गया है, और अब यहाँ के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना हैं कि शासन-प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस गांव में नहीं पहुँचा है। उनका कहना है कि अगर गांव में कोई व्यक्ति रात को बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा हैली सेवाएं की सुविधा भी नहीं जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में 18 गांव है, जिसमें लगभग 6 से 8 हजार की आबादी रहती है। लेकिन इन दिनों यहां के लोगों को मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपदा अधिकारी के मुताबिक पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाइवे और स्टेड हाइवे खुले हैं, लेकिन  कुछ बॉडर सड़कें और ग्रामीण सड़कें बंद है जिसको खोलने का कार्य जारी है। उनका कहना है कि मौसम खराबी के चलते मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही है, लेकिन मौसम के सामान्य होते ही सभी सड़के खोल दी जाएंगी।

You May Also Like