भेल फैक्टरी से पकड़ा गुलदार भेजा रेस्क्यू सेंटर

Please Share
-अरुण कश्यप
हरिद्वार: पिछले कई दिनों से भेल के फाउंड्री प्लांट में भय का कारण बने एक गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ लिया और भेज रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।
जानकारी देते हुए डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि, बीती रात करीब 10:30 बजे फाउंड्री प्लांट में पिंजरा लगाकर एक गुलदार को पकड़ लिया गया जिसकी उम्र 6 से 7 वर्ष लग रही है। यह गुलदार पिछले कुछ दिनों से फैक्ट्री के भीतर था, जिससे फैक्ट्री कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ था। लेकिन इस गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया। रात करीब 1:00 बजे इस गुलदार को चिड़ियापुर रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। जहाँ  रेस्क्यू सेंटर डॉक्टर अमित ध्यानी और प्रेमा ध्यानी  की संयुक्त टीम ने गुलदार का निरीक्षण किया तथा उसे कुछ दवाएं भी दी। डॉक्टरो ने सुझाव दिया कि गुलदार को एक-दो दिन रेस्क्यू सेंटर रखने के बाद जंगल में छोड़ा जाना चाहिए। गुलजार को छोड़ने के लिए तीन-चार अलग-अलग जगहे चिंहित की गई है। इनमें से जिस पर गुलजार को छोड़ने की अनुमति चीफ ऑफिस से मिलेगी, वहां गुलदार को छोड़ दिया जाएगा। डीएफओ वर्मा ने यह भी बताया कि, यह गुलदार बड़ा शांत प्रवृति का है तथा मानव जीवन के लिए बिल्कुल खतरनाक नही है।

You May Also Like