बागेश्वर में लगातार बारिश से हालात होते जा रहे बद से बदतर, प्रशासन बेबस

Please Share

बागेश्वर: प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश पहाड़ी ईलाकों पर अपना कहर बरपा रही है। लगातार हो रही ये बारिश पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश के चलते दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही इस बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़के टूट रही है तो कई जगहों पर भूस्खलन आने से मार्ग बंद हो रहे है। जो न सिर्फ पहाड़ी ईलाकों के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही है बल्कि ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर मौसम की इन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद -बागेश्वर का कपकोट क्षेत्र आपदा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है। यहां बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मल्ला-दानपुर को जोड़ने वाली सड़कें पूर्ण रूप से बंद हैं। साथ ही शामा लीती की सड़के भी बंद पड़ी है। जिससे यहां रह रहे ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बता दें कि ये मल्ला दानपुर और शामा -लीती मोटर मार्ग हिमालयी क्षेत्रों के गांवो को जोड़ने के लिये लाइफ-लाइन का काम करती है। लेकिन प्रशासन ने इन क्षेत्रों की सड़कों को खोलन के लिए हाथ खड़े कर दिये है। यहां ग्रामीणों को जान हथेली पर रख कर  मौत का सफर करना पड़ रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मल्ला दानपुर के कई गांवों में अस्थायी सड़क  व्यवस्था है। यहां लगातार एक महीने से हो रही बारिश के चलते कई सड़के बंद हैं जिससे लोगों को राशन ले जाने के लिये एक दिन का सफर तय करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से सड़कों को खुलवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है। वहीं मामले को लेकर प्रशासनिक तौर पर एसडीएम कपकोट का कहना है। कि पिछले 8 जून से हो रही लगातार बारिश के कारण कई मोटर मार्गों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। और बरसात खत्म होने के बाद ही  मार्ग को खोला जाएगा। साथ ही  अन्य मार्गो पर आ रहे हल्के मलवे को हटाया जा रहा है।

You May Also Like