अनुपस्थित चल रहे 11 डॉक्टरों के खिलाफ नोटिस जारी, जवाब के लिए 7 दिनों का समय

Please Share

पिथौरागढ़: सीएमओ पिथौरागढ़ ने स्वास्थ विभाग में नियुक्ती होने के बावजूद ज्वाइनिंग नहीं देने पर डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की है। सीएमओ ने 11 डाक्टरों को 7 दिन के भीतर जबाव देने का नोटिस जारी किया है। सीएमओ का कहना है कि यदि सभी डाक्टरों की ओर से 7 दिन के भीतर संतोषप्रद जबाव नहीं आता है तो उसके बाद सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी डॉक्टरों को नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया जाएगा।

वहीं इस  मामले को लेकर जिला प्रभारी सीएमओ डा. उषा जंगपागी का कहना है कि जिले को 14 डॉक्टर मिले थे, जिनको बॉंड के आधार पर जिले भर के अस्पतालों मे नियुक्ती दी गई थी। इन 14 डाक्टरों में से 11 डॉक्टर विभाग को बिना जानकारी दिए अनुपस्थित चल रहे है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से गैरहाजिर इन सभी डाक्टरों को स्वास्थ विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जिनका जवाब डॉक्टर्स को 7 दिनों के अंदर देना है।

You May Also Like