अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहर के कई जगहों पर रूट डायवर्ट

Please Share

देहरादून: 21 जून को FRI देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए है। बता दें कि आमजनता के वाहन जो FRI योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे, उनके लिये शहर में गुरूवार प्रातः 3.00 बजे से 10.00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा।

बता दें कि,  बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड़ में किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं करेगा, इसके अलावा भारी वाहन बुधवार की रात 12:00 बजे से डायवर्ट रहेंगें, जबकि हल्के वाहन गुरूवार प्रातः 03:00 बजे से  10:00 बजे तक डायवर्ट रहेंगें। विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किया जायेगें। सेलाकुई ,राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धुलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेगें। इसके अलावा सुद्धोवाला, प्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन प्रेमनगर चौक से शिमला बाई-पास की तरफ डायवर्ट किये जायेगें। रॉगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आईएसबीटी,निरन्जनपुर से प्रेमनगर और विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा। वहीं कौलागढ और घण्टाघर से प्रेमनगर,विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गाँव की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

You May Also Like