अमृतसर ग्रेनेड हमला : अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: राजनाथ सिंह

Please Share

नई दिल्ली: अमृतसर के निरंकारी भवन में रविवार को एक आध्यात्मिक सभा में हुए विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब तीन लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। घटना को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस गलत कृत्य के लिये कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया,”पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी से बात की, जिन्होंने मुझे अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद की स्थिति के बारे में अवगत कराया। इस घटना के दोषियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गृह मंत्री ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने से वह बहुत आहत हैं। राजनाथ ने कहा,”यह एक निंदनीय हिंसक कृत्य है। इस हमले में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमला हो गया। इस दौरान हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के अधिवाला गांव में ‘निरंकारियों” की एक धार्मिक सभा चल रही थी। इस दौरान धार्मिक आयोजन में करीब 250 लोग उपस्थित थे। इनमें से 3 की मौत को अलावे 15-20 लोग घायल हैं।

You May Also Like