एम्स में भीषण अग्निकांड, दमकल की 34 गाड़ियां मौजूद, इमरजेंसी वार्ड बंद

Please Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में आग लगी है। आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है। मौके पर दमकल की 34 गाड़िया मौजूद हैं।एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है।

एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी  है. एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर डिपार्टमेंट की 34 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है। आग की तेज लपटें और आसमान में काले धुंए का गुबार निकलता दिख रहा है।

गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ही नहीं, देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है। इमरजेंसी लैब में लगी शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे लैब में आग लग गई।यह वार्ड इमजरेंसी के करीब ही है, जिसकी वजह से तत्काल इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया। इस वार्ड के मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया।

You May Also Like