देहरादून: थाना सेलाकुई से जानकारी मिली कि दिनांक 08-07-2020 को देर रात्रि एक महिला ने अपने मकान बांयाखाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसको देखते हुए थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बृजपाल निवासी ग्राम सुर सूर्दज्ञान थाना ननौता, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश आर्मी में नौकरी करते हैं तथा उन्होंने अपना मकान बांयांखाला सेलाकुई में बनाया हुआ है। जिसमें बृजपाल की पत्नी नेहा पांडे अपने दो बच्चों के साथ रहती थी।
यह भी पढ़ें: ऑल्टो कार एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार युवती की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल