हजारों करोड की परियोजना को बर्बाद करके ही जागोगे क्या सरकार! मोर्चा, डाकपत्थर बैराज की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा है मामला

Please Share
विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि डाकपत्थर, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यू0जे0वि0 एन0एल0 की यमुना जल विद्युत परियोजना वर्ष 1970 से विद्युत उत्पादन कर रही है। उक्त हेतु बैराज (हेड रेगुलेटर पुल) की डाकपत्थर में स्थापना की गयी थी, जोकि महत्वाकांक्षी परियोजना है तथा सुरक्षागत संवेदनशीलता के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डाकपत्थर बैराज को नोटिफिकेशन दिनांक 29.11.1989 के द्वारा प्रतिबन्धित क्षेत्र घोषित किया गया था, जिसके फलस्वरूप बैराज की सुरक्षा में पुलिस गार्द व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे।
नेगी ने कहा कि उक्त बैराज को राजद्रोही तत्वों/ खनन माफियाओं एवं आतंकवादियों से बचाने के मामले में अपर महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा/ पुलिस महानिदेशक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ जिलाधिकारी एवं स्वयं संबंधित विभाग बैराज की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने हेतु कार्यवाही की मांग कर चुका है, लेकिन जीरो टोलरेंस नामक सरकार जागने को तैयार नहीं है। एक -डेढ़ वर्ष पहले बैराज की संवेदनशीलता/सुरक्षा के दृष्टिगत 2-8 की प्रशिक्षित गार्द तैनाती की संस्तुति की गयी थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बैराज लगभग 50 वर्ष पुराना है तथा उसमें दरारें भी आ गयी हैं।
इसके अतिरिक्त परियोजना आर्टिफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत प्रतिबन्धित है। नेगी ने कहा कि अगर बैराज को क्षति पहुॅंचती है तो कई वर्षों तक विद्युत उत्पादन ठप्प हो जायेगा तथा सरकार को करोड़ों-अरबों रूपये का राजस्व नुकसान उठाना पड़ेगा। मोर्चा सरकार को आगाह करता है कि प्रदेश में घट रही आपदाओं/ घटनाओं से सबक लेते हुए बाद में लाशों पर राजनीति करने के बजाए समय रहते उक्त परियोजना को बचाने की दिशा में काम करे।

यह भी पढ़ें: ई-मंत्रीमंडल के लिए उत्तराखण्ड को मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया एवार्ड प्रदान

You May Also Like