Video: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली शनिवार को अपने धाम के लिए हुई रवाना

Please Share
ऊखीमठ: पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली आज शनिवार को अपने धाम के लिए रवाना हुई। पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रशासन, पुलिस, देवस्थान बोर्ड और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए वाहन से मंगोलचारी से रांसी गांव पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 64 मरीज़ों की मौत, 2903 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 8164

23 को डोली रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी और 24 मई को तय लग्न पर भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोल दिए जाएंगे। प्रशासन द्वारा भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने के लिए 20 लोगों को धाम जाने की अनुमति दी गई है। इन लोगों में रांसी व गौंडार गांव के 7-7 व देवस्थानम बोर्ड के 6 कर्मचारी मौजूद हैं। इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट की जाँच की गयी है।

यह भी पढ़ें: राज्य सरकार का बड़ा फैसला: कोविड से जिन बच्चों ने माता-पिता या परिवार के मुखिया को खोया है, उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह का मिलेगा भरण-पोषण भत्ता, सरकारी नौकरियों में भी 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

You May Also Like