Video Pithoragarh: पहाड़ों में स्मैक सप्लाई कर युवाओं की जिन्दगी बर्बाद करने वाले 25 हजार के ईनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से धर दबोचा

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
जनपद पिथौरागढ़ (Pithoragarh): पिथोरागढ़ पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दृष्टिगत स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अवैध स्मैक को रजीउल्ला पुत्र जकीउल्ला, निवासी- बड़ाहाता हरी च्यूगो वाली मस्जिद के सामने वाली गली, असालतपुरा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश) द्वारा पहाड़ों में सप्लाई किया जा रहा था। जिस पर धारा 29 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी रजीउल्ला उपरोक्त, की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त रजीउल्ला के रहने के ठिकानों पर दबिश दी गयी, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट व कुर्की वारण्ट भी प्राप्त किये गये थे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000/-रू का ईनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस/साइबर सैल की मदद से अभियुक्त रजीउल्ला उपरोक्त को दिनांक 24 फरवरी 2023 की रात्रि में दबिश देकर विनोवा भावे थाना क्षेत्रान्तर्गत कुरला मुम्बई, से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रजीउल्ला उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु मुम्बई चला गया था जहां वह पिछले 4 माह से जूस की दुकान चला रहा था। अभियुक्त रजीउल्ला उपरोक्त के विरूद्ध थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद उ0प्र में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
गठित पुलिस टीम में उ0नि बसन्त पंत कोतवाली पिथौरागढ़, उ0नि हीरा सिंह डांगी (विवेचक), हेड कांस्टेबिल भूपेन्द्र रावत एस0ओ0जी, कांस्टेबिल जितेन्द्र कुमार एस0ओ0जी व साइबर/सर्विलांस टीम से उ0नि मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सैल, हेड कांस्टेबिल हेम चन्द्र सिंह सर्विलांस सैल, कांस्टेबिल मनोज कुमार साइबर सैल व कमल तुलेरा सर्विलांस सेल से शामिल थे। 

You May Also Like