Video: नैनीताल: छुट्टी के दिन भी पर्यावरण मित्र कर रहे वार्डो में दवा छिड़काव

Please Share
ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना नामक घातक बीमारी ने पैर पसारे हैं। जिससे नगर पालिका परिषद के वार्ड में कई हादसें हो गये। कई लोग मौत के आगोश में चले गये। इसी को लेकर सरोवर नगर में पालिका प्रशासन की पहल में सुबह से ही पर्यावरण मित्र वार्डों में जाकर दवा छिड़काव का कार्य कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में #कोविड_19 का कहर जारी: आज 197 मरीज़ों की मौत, 5654 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4806, देहरादून में 1423 कोरोना पॉजिटिव

इधर राहुल व उसकी टीम ने बताया वह छुट्टी के दिन भी दवा छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर लोगों में पर्यावरण मित्र व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की काबिले तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021: श्री गंगोत्री धाम के खुले कपाट, 17 मई श्री केदारनाथ एवं 18 मई श्री बदरीनाथ धाम के खुलेंगे कपाट

You May Also Like