Video: Mussoorie: सिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का किया पुतला दहन

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट 
मसूरी (Mussoorie): मसूरी गोलीकांड की 27 वर्षगांठ पर राज्य निर्माण के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रदांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वहीं दूसरी और सिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों ने शहीद स्थल पर मसूरी विधायक व काबीना मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन कर काले झंडे दिखाए। इस मौके पर सिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों का कहना है कि गणेश जोशी मसूरी का विरोधी है और विधायक के नाम पर धब्बा है। उन्होंने कहा विधायक गणेश जोशी ने यहां छाते व जग बांटने के अलावा कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा जो बहने गणेश जोशी को राखी बाँदा करती थी, उन्हीं बहनों के घरों को उजाड़ने का काम गणेश जोशी ने किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बहने इनको राखी बांधा करती थी, उन बहनों ने उनके दिए हुए जग व छाते यहां जला दिए हैं। उन्होंने कहा “गणेश जोशी यहां से वापस कुमाऊं जाओ। यह यहां से मांग आज उठ गई है।”
देखें इस मामले में क्या कुछ कहा समाजसेवी प्रदीप भण्डारी, समाजसेवी मनीष गोनियाल व समाजसेवी सोनिया आनंद रावत ने

You May Also Like