Video: देहरादून जिला प्रशासन हरकत में, पुलिस ने की कुठाल गेट पर बैरिकेटिंग, बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के पर्यटक नहीं जा सकते मसूरी

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट; 
मसूरी: केंद्र और कोर्ट की सख्ती के बाद देहरादून जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पुलिस प्रशासन ने कुठाल गेट पर बैरिकेटिंग कर मसूरी जाने वाले पर्यटकों को वहीं पर ही रोका जा रहा है, जिससे कुठार गेट सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस द्वारा कुठार गेट पर ही बैरिकेटिंग कर चेकिंग की जा रही है और जो बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के पर्यटक आ रहे हैं, उनको वापस भेजा जा रहा है। 
वंही मसूरी में उप जिलाधिकारी द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों व पर्यटकों का चालान किया जा रहा है।  वंही जो लोग बिना बासक के घूम रहे हैं, उनका रैंडम टेस्ट भी किया जा रहा है। 
बाईट – मनीष कुमार ( एसडीएम मसूरी )
बाईट – नरेन्द्र पन्त ( सीओ मसूरी )

You May Also Like