VIDEO: भाजपा मेरा अकेला परिवार, मेरे पास एक ही विकल्प एक ही विधानसभा एक ही पत्नी, बहुतों के पास बहुत सारे विकल्प-भाजपा लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत

Please Share
लैंसडौन: भाजपा लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होने कहा है कि भाजपा मेरा अकेला परिवार है, मेरे पास एक ही विकल्प है और एक ही विधानसभा। मेरी एक ही पत्नी है, बहुतों के पास बहुत सारे विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand COVID: 3848 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत

बिना नाम लिए सुने क्या कुछ कहा भाजपा लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत ने।

यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: भाजपा टिकट देगा तो जॉइन करूंगी भाजपा – महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक नैनीताल सरिता आर्य