Video: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कही यह बातें

Please Share
ई दिल्ली: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के तुरंत बाद कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राष्ट्रपति को उत्तराखंड में भाजपा सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा पिछले चार वर्षों के भ्रष्टाचार को कवर करने का एक प्रयास किया।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा को उत्तराखंड में नए जनादेश की तलाश करनी चाहिए। उन्होने आरोप लगाया कि रावत का इस्तीफा भाजपा द्वारा स्वीकार किया गया कि भ्रष्टाचार के अलावा राज्य में कुछ नहीं हुआ।
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि घोटालों से घबराई भाजपा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफा। न युवा माफ़ करेगा, न महिलाएं माफ करेंगी, साधु न सन्त माफ करेंगे। देवभूमि का हर व्यक्ति इस नाकाम सरकार को जल्द ही जवाब देगा। भाजपा के मुख्यमंत्री रावत के इस्तीफे पर पत्रकार वार्ता का सीधा प्रसारण।
 

You May Also Like