SBI बैंक से लगभग 32 लाख रुपए की धोखाधडी करने वाला फरार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि वर्ष 2012 मे स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (वर्तमान मे भारतीय स्टेट बैंक) शाखा जीएमएस रोड देहरादून से कार ऋण लेने हेतु फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने के अलग-अलग प्रकरण मे 06 मुकदमे माह नवम्बर 2019 मे थाना बसंत विहार पर दर्ज हुए। समस्त प्रकरण की विवेचना मे ज्ञात हुआ कि शुभ प्रीमियर, धर्मपुर, देहरादून से फर्जी कोटेशन तैयार कर के.वाई.सी फॉर्म के साथ अन्य कूटरचित दस्तावेज बैंक में जमा कर 06 कार ऋण क्रमशः रू 560120/-, रू 400000/-, रू 560120/-, रू 614815/-, रू 560120/-, रू 500000/- प्राप्त कर कुल रू 3195175/- रूपये की धनराशि को हडप लिया गया है।

प्रकरण मे 02 अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी दीपनगर कालोनी, देहरादून तथा प्रदीप सकलानी पुत्र भूदेव सकलानी निवासी टिहरी गढवाल की मुख्य भूमिका प्रकाश मे आई, जिनके द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को कार दिलाने के नाम पर कार की फर्जी कोटेशन व दस्तावेज बैंक मे प्रस्तुत कर कार ऋण को प्राप्त किया गया तथा कोई भी कार विक्रय नही की गई। अभियुक्त कृपाल सिंह को माह फरवरी 2020 मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा अभियुक्त प्रदीप सकलानी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासो के उपरान्त भी वह लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त प्रदीप सकलानी इसी प्रकार की धोखाधडी मे थाना नेहरू कालोनी से वर्ष 2017 मे डेढ दर्जन से अधिक मुकदमो मे जेल गया था तथा वर्ष 2019 मे जमानत पर छूटने के बाद फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस प्रणाली की मदद से लगभग 09 माह से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त प्रदीप सकलानी उपरोक्त को देर रात्रि मे दीपनगर कालोनी, नेहरू कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गठित पुलिस टीम में थाना बसंत विहार से उ0नि0 नरेन्द्र पुरी, उ0नि0 पंकज महिपाल, उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद, कानि0 राहुल धारीवाल, कानि0 प्रवेश कुमार व कानि0 प्रमोद कुमार, SOG देहरादूनस शामिल थे।

You May Also Like

Leave a Reply