उत्तराखंड: त्रिवेंद्र कैबिनेट बैठक हुई खत्म, लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई।  

इस दौरान कैबिनेट मे 32 प्रस्ताव लाए गए जिसमें 30 फैसलों पर मुहर लगाई गई है। एक बिंदु को वापिस लिया गया जिसपर सहमती नहीं बन पाई। जिसके लिए सब कमेटी बनाई गई है।

 कैबिनेट के फैसले इस प्रकार रहे।

  • उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में सत्र के आयोजन पर हुई चर्चा, 1 दिन के सत्र किए जाने पर हुई चर्च,कई राज्यो में हुआ एक दिन का सत्र, मुख्यमंत्री कल लेंगे फैसला

  • विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स

  • घुड़सवार नियमावली पुलिस को मिली मंजूरी

  • उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय का नाम माधोसिंह भंडारी के नाम पर होगा

  • पेयजल निगम के सलाहकार के एमडी पद के लिए बनी नियमावली

  • संस्कृति निदेशालय महानिदेशक के पद को किया गया सृजित

  • लोक निर्माण विभाग में संविदा कनिष्ठ अभियंता का बढ़ाया गया वेतन, 15 हजार से किया गया 24 हजार

  • पूर्व सैनिकों में JCO रेंक से नीचे वाले या उनकी विधवाओं को हाउस टैक्स में मिली माफ़ी

  • MSME में भारत सरकार ने किए बदलाव, राज्य सरकार ने केंद्र के बदलाव किए लागु

  • कोविड 19 में स्कूल बसों और मालवाहक वाहनों में 3 महीने के टैक्स को मिलेगी छूट

  • केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले ज़मीन का भूमि अधिकार देने को मंजूरी

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और जुमारने के प्रवाधान के लाया जाएगा विधेयक

  • मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का था फ़ैसला, कैबिनेट ने किया अधिग्रहण करने से मना

कैबिनेट के मुख्य बिन्दु

  • उत्तराखण्ड सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उघम नीति एवं क्रियान्वयन आदेश 2015 में संशोधन

  • उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश विधान मण्डल, अधिकारियों के वेतन भत्ते, संशोधन विधेयक 2020 पुनः स्थापित करने के सम्बन्ध में

  • सार्वजनिक स्थल/सस्थान, परिसर में मास्क पहने जाने की अनिवार्यता के लिए अधिनियम लाने के विषय में

  • मसूरी स्थित राधा भवन स्टेट की भूमि को क्रय किये जाने के सम्बन्ध में

  • कुल 06 श्रम सुधार से सम्बन्धित अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाने का निर्णय

  • राज्य श्रम सुधारों के अन्तर्गत अध्यादेश विधान सभा के पटल पर विधेयक के रूप में रखा जायेगा

  • बोनस संदाय, उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020 के रूप में लाया जायेगा। बोनस संदाय अधिनियम 1965 उत्तराखण्ड में लागू होने के संदर्भ में प्रतिस्थापित किया जायेगा

  • कारखाना-उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020 व्यवसाय संध उत्तराखण्ड संशोधन अधिनियम 2020 औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन

  • उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविधालय का नाम वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविधायल किया जायेगा

  • उत्तराखण्ड राज्य कृषि उपज एवं पशु धन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन सुविधा अध्यादेश 2020 के सम्बन्ध में

  • पछवादून विकास नगर भू उपयोग महायोजना 2021 के लिए कृषि से सार्वजनिक उधम में परिवर्तन करने के सम्बन्ध में

  • श्री केदारनाथ मुख्य पैदल मार्ग के चैडी करण, मन्दिर चैडीकरण के पुर्ननिर्माण आवंटित भूमि पर भूमिधरी का अधिकार

  • पी डब्लू डी में कनिष्ठ लिपिक के मानदेय के सम्बन्ध में 15000 से 24000 करने का निर्णय

  • सस्कृति विभाग में महानिदेशक पद की स्वीकृति

  • पेयजल निगम सलाहकार प्रबन्ध निदेशक पद चयन भर्ती नियमावली

  • नगर निकाय में जेसीयो रैंक से छोटे पद पर सैन्य विधावा को गृह कर से मुक्ति

  • शहरी विकास विभाग में ईओ पद पर सीधी भर्ती के लिए ग्रेड डाउन करके लेने का निर्णय। प्रमोशन के दृष्टिगत निर्णय।

  • धुडसवार पुलिस सेवा संशोधन नियमावली 2020

  • सिचाई विभाग के नहरो के निर्माण कार्य एवं बाढ सुरक्षा के लिए चार छोटे भागो में कार्य विभाजन पर छूट

  • उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कालेज, नर्सिग संर्वग सेवा नियमावली 2020

  • कोविड़ प्रभाव के कारण परिवहन व्यवसायी को मोटर यान कर से भुगतान छूट की अवधि तीन माह के लिए बढाये जाने हेतु

  • माल और सेवा कर कठिनाईयों के निवारण हेतु विधान मण्डल में प्रस्ताव

  • जिला योजना समिति के सम्बन्ध में

You May Also Like

Leave a Reply