उत्तराखंड: सभी शासकीय कार्यालयों को 29 अप्रैल, 2021 से खोलने का आदेश जारी

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने सभी शासकीय कार्यालयों को 29 अप्रैल, 2021 से खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सरकारी कार्यालयों को 1 मई, 2021 तक बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसको निरस्त कर अब प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में समूह क और ख कार्मिकों की उपस्थिति 100% रहेगी तथा समूह ग और घ (आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़ कर) की उपस्थिति को 50% तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड का कहर जारी: आज 108 मरीज़ों की मौत, 6054 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 3485, देहरादून में 2329

ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथवा जिनके संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो, एवं 55 वर्ष से अधिक आयु अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिक घर से ही (Work from home) कार्य करेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इनको कार्यालय बुलाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: अब नगर पालिका परिषद् डोईवाला, हर्बटपुर, विकास नगर व मसूरी में भी कोविड कर्फ्यू लागू, आदेश जारी

देखें पूरा आदेश।

 

You May Also Like