उत्तराखंड: मसूरी में मंत्री ने किया राशन वितरण

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट: 
मसूरी: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के सिल्बटन स्थित पार्किंग पर 500 असहाय लोगों को राशन किट वितरित की।
इस मौके पर काबिना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है और पर्यटन व्यवसाय मसूरी में पूरी तरह से ठप है। इसमें चाय वाला, रिक्शावाला या पटरीवाला हो, हर एक व्यक्ति त्रस्त है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच में जाकर गरीबों और जरूरतमंदों की  लगातार मदद कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है और आज यहां पर 500 लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है।
वंही व्यापारियों के बाजार खोलने की मांग को लेकर मंत्री ने कहा की इन्सान से बडकर कुछ नहीं होता। सरकार स्थिति का अध्यन कर रही है और आंकड़े काम होते है तो सरकार कर्फुयु खोल भी सकती है।

You May Also Like