Uttarakhand COVID: 4818 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत, देहरादून में आज 1601 COVID संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में आज गुरुवार को भी कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हुई। आज COVID के 4818 नए मरीज सामने आए है। जबकि 3422 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही आज 4 COVID संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1601 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 692, हरिद्वार में 706, ऊधमसिंह नगर में 590, चंपावत में 62, पौड़ी में 181, अल्मोड़ा में 291, टिहरी में 161, पिथौरागढ़ में 106, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, रुद्रप्रयाग में 101 और उत्तरकाशी जिले में 63 संक्रमित मिले हैं। 
उत्तराखंड में आज 4 संक्रमितों मरीज़ों की मौत हो गई। जिसमे देहरादून ज़िले में 3 व एक हरिद्वार ज़िले में हुई है। 

हेल्थ बुलितेन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️

Health Bulletin 20.01.2022