देहरादून: उत्तराखंड में आज शनिवार को भी कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हुई। आज COVID के 3848 नए मरीज सामने आए। जबकि रिकवरी 1184 मरीजों की हुई है। साथ ही आज दो COVID संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: भाजपा टिकट देगा तो जॉइन करूंगी भाजपा – महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक नैनीताल सरिता आर्य
राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 367272 हो गई है। जबकि मरने वालों की कुल संख्या 7440 पहुंच गया है। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14892 हो गई है। शनिवार को देहरादून में 1362, नैनीताल में 719, हरिद्वार में 641, यूएस नगर में 412, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चम्पावत में 67, पौड़ी में 168, पिथौरागढ़ में 50, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 109 और उत्तरकाशी में 28 नए मरीज मिले हैं। उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले के अस्पतालों में एक एक संक्रमित मरीजों की मौतहुई है।
हेल्थ बुलितेन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️
Related