Uttarakhand COVID: 3064 नए कोरोना पॉजिटिव, 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत, देहरादून में 870 COVID संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में आज भी कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हुई। आज COVID के 3064 नए मरीज सामने आए है। जबकि आज 2985 मरीज स्वस्थ हुई है। साथ ही आज 11 COVID संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 148, बागेश्वर में 67, चमोली में 169, चम्पावत में 28, देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, पौड़ी में 306, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 58, यूएस नगर में 529 और उत्तरकाशी जिले में 99 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 
वहीँ आज देहरादून में नौ, नैनीताल में एक और पौड़ी जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। 

हेल्थ बुलितेन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️

Health Bulletin 24.01.2022