Feature Uttarakhand July 29, 2020July 29, 2020 उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले Posted By: admin Share Whatsapp Tweet Messenger Share Email Pinterest देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की आज की बैठक समाप्त हुई है। बैठक के फैसले इस प्रकार से हैं। उत्तराखंड प्राविधिक अधिकारी नियमावली में संशोधन श्रम विभाग के तहत किए गए कई संशोधन श्रम विभाग के तहत कारखना अधिनियम 1948 में संशोधन औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 में संसोधन कारखाना अधिनियम 1948 में भी किया गया संशोधन राजस्व निरीक्षक के 160 पद से बढ़ाकर 211 किये गए,51 पद बढ़ाने को मंजूरी 2020 -21 में 148 शराब की दुकाने जिनका आवंटन नही हुआ है उनको आवंटित किया जाए उत्तराखंड युवा पेशेवर योजना में किए गए बदलाव, मुख्यमंत्री फेलशिप स्कीम युवा को दिए जाने वाले मानदेय में बढोत्तरी 15 हजार से बढ़ाकर 35 हजार बढ़ाया गया मानदेय पदोन्नति छोड़ने वालों के लिए बनी नियमावली रेरा की वार्षिक प्रत्यावेदन की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी देहरादून में 9 लोगों को पेट्रोल पम्प लगाने के लिए नियमों में दी गयी श्थिलता रोड़ के मानकों के तहत दी गयी शिथिलता राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अन्य पिछड़ी जाति और जनजाति के छात्रों के लिए फीस निर्धारण के लिए बनी कमेटी, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में बनी कमेटी सरकारी यूनिवर्सिटी के लिए अम्ब्रेला एक्ट को मंजूरी शराब में बिक्री के लिए नीति में अंशसिक संशोधन नियमावली में 1 बिंदू में किया गया बदलाव हरिद्वार में नए सीएचसी अस्पताल को मंजूरी, कुम्भ मेला क्षेत्र की जमीन पर बनेगा सीएचसी अस्पताल पेयजल निगम के एमडी के समक्ष बनाया गया सलाहकार का पद उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय का नाम वीर माधव सिंह भंडारी के नाम होगा आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्सकों की भर्ती चिकित्सा बोर्ड के जरिये होगी उधम सिंह नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के सर्वे रिपार्ट को कैबिनेट ने दी स्वीकृति श्रीनगर में NIT के अस्थाई कैम्पस के लिए रेशम विभाग देगा जमीन, 8 एकड़ भूमि NIT को मिलेगी जमीन आंगनबाड़ी के लिए फ़्लेवर मिल्क को ANCHAL से बढ़े हुए दामों पर ख़रीदा जाएगा दूध उत्तराखंड निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के नियम 4 में संशोधन होमस्टे योजना में लोन न लेने वालों को भी मिलेगा अनुदान, प्रति कमरा 60 हज़ार, मरम्मत के लिए 25 हज़ार केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत होने वाले कामों का प्रजेंटेशन कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतीकरण हुआ पीडब्ल्यूडी के द्वारा किए जाएंगे केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रेजेंटेशन किये गए कार्य