मसूरी आने वाले पर्यटक रहें सावदान, सड़क पर शराब का सेवन, हुड़दंग व अभद्र व्यवहार कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट: 
मसूरी: पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड19 गाईडलाईन के उल्लंघन के दृष्टिगत थाना कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत मसूरी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मालरोड़, लाईब्रेरी चौक, कुलड़ी क्षेत्र एवं मसूरी देहरादून मार्ग पर पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग की गयी।
चैकिंग के दौरान मसूरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.08.2021 को दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग पर पर गज्जी बैण्ड के निकट पांच लोग अपने वाहन को गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा कर शराब का सेवन कर सड़क पर सरेआम हुड़दंग व अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जिन्हे 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की बनी पहली महिला खिलाड़ी

गिरफ्तार व्यक्ति में रजनीश पुत्र सतीश निवासी बेगमपुर दिल्ली, अन्शुल पुत्र विजय गोयल निवासी सिरसा हरियाणा, ललित पुत्र प्रेम चन्द गोयल निवासी सिरसा हरियाणा, अतुल गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता निवासी कोन्टारजू दिल्ली व उदयभान पुत्र ओम प्रकाश निवासी सिरसा हरियाणा शामिल है।
गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक विनय शर्मा थाना कोतवाली मसूरी, कांस्टेबल 1740 अरविन्द गुसाई थाना कोतवाली मसूरी, कांस्टेबल 1053 भुवनेश कुमार थाना कोतवाली मसूरी, होम गार्ड शूरवीर सिंह व होम गार्ड जयपाल सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Big News: उत्तर प्रदेश में आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप व अन्य लोगों पर धारा 504 एवं 188 के तहत मुकदमा दर्ज, जागेश्वर मंदिर के पुजारी व प्रबन्धक के साथ अभद्र भाषा व गाली गलोच का आरोप

You May Also Like