बागेश्वर: रेस्टोरेंट मालिक गिरफ्तार, अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
बागेश्वर: पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त बागेश्वर अभियान के तहत बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 01.01.2021 को डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान संजय धामी पुत्र बचे सिंह धामी निवासी ग्राम- कठायतबाड़ा, जिला- बागेश्वर, उम्र- 32 वर्ष को अपनी कठायतबाड़ा में स्थित रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 01/2021 धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं में दो दजॅन पुलिस इंस्पेक्टर स्थानांतरित, गढ़वाल मंडल के भी कई मौजूद कुमाऊँ में हुए स्थानांतरित

वहीं थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान दणों गधेरा, कपकोट के पास एक व्यक्ति जनक सिंह पुत्र चतुर सिंह निवासी- खडगेड़ा, पो0ओ0- अंसो, उम्र-44 वर्ष से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 10 बोतल व 37 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। अवैध शराब के साथ आरोपी जनक सिंह को गिरफ्तार कर थाना कपकोट में उक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 01/2021, धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एम्स से हुए डिस्चार्ज, दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन

You May Also Like