प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित, देश की जनता से जुड़ने की अपील

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसके बारे में जानकारी अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जुड़ने की भी अपील की है। प्रधानमंत्री आज किस विषय को लेकर संबोधित करेंगे, फिलहाल इस बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना काल है, भारत में लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं, वहीं वैक्सीन को लेकर भी रोजाना नए कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि प्रधानमंत्री इसे लेकर आम लोगों के साथ बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कोरोना से बचाव के लिए लोगों को नया संदेश भी दे सकते हैं। 

गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का दौर चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं।  ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है, ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है।

You May Also Like

Leave a Reply