पिथौरागढ़: फिर हुआ गुलदार का हमला, बाल बाल बची महिला

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट;

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद में नहीं थम रहा गुलदार का हमला।लगातार विगत महिनों में जनपद पिथौरागढ़ में गुलदार सक्रिय दिख रहा है। आये दिन जानलेवा हमला कर रहा है।

यह भी पड़ें: Kashmir: Three LeT militants killed in Pulwama,This group was involved in attack on CRPF at Pulwama yesterday: IGP Kashmir

वहीं आज ग्रांम सभा पूनेडी में गुलदार ने खेत में घास काट रही महिला सुनीता फुलेरा पर अचानक हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने बचाव कर गुलदार को भगा दिया और महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले आये जहां उपचार किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर वन विभाग व प्रभागीय अधिकारी वन की घोर लापरवाही व मनमानी एवं हटधर्मिता से खिन्न होकर आज मंगलवार दिनांक 20 अक्टूबर को पूर्व विधायक मयूख महर वन विभाग कार्यालय में निम्न मांगो हेतु अनिश्चित कालीन धरने पर बैठें।

उन्होंने 20 सितंबर को आदमखोर गुलदार द्वारा मारे गए मडे गांव निवासी भूपेंद्र सौन के परिवार को मुआवजा देने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने इस दौरान आदमखोर गुलदार द्वारा जगह जगह पर गंभीर रूप से घायल किए गए छेत्र वासियों को जायज़ मुआवजा देने व लंबे समय से छेत्र में अपना आतंक बनाए हुए आदमखोर गुलदार को शिकारी बुलाकर मारने व जगह जगह पिंजरा लगवाने की मांग की है।

You May Also Like

Leave a Reply