Pithoragarh: ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी कार, ट्रैफिक पुलिस द्वारा घायलों को तुरन्त पहुँचाया गया हॉस्पिटल

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़(Pithoragarh):आज दिनांक 02.07.2021 को केमू स्टेशन पिथौरागढ़, शराब भट्टी के पास एक कार EECO UK05TA-3032 अचानक ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी, जिससे कार में सवार तथा पैदल चल रहे कुल 07 लोग घायल हो गये। यातायात प्रभारी प्रताप सिंह नेगी व TSI दरबान सिंह मय ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल प्रकाश भट्ट व कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार के घटनास्थल पर पहुँचे तथा घायलों को तुरन्त प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखण्ड_मांगे_भू_कानून; बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने भी उत्तराखंड में भू कानून लागू कराने पर दी अपनी राय, कही यह बात

घायलों में एक व्यक्ति का मोबाइल आई फोन सड़क पर गिरा मिला जिसे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने अस्पताल जाकर तस्दीक कर फोन को सम्बंधित के सुपुर्द किया गया। चालक द्वारा बताया गया कि कार का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिस कारण कार सड़क पर पलट गयी। किसी भी व्यक्ति को गम्भीर चोट नहीं आयी है, जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है ।
घायलों में कोमल सिंह पुत्र शेर सिंह, मेघा, देवकी मेहरा, प्रेमा मेहरा, प्रिया मेहरा, बीना आर्या व देवेन्द्र सिंह शामिल है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: सिर्फ आंकड़े संजोए रखने की भूमिका रह गई है सेवायोजन विभाग की, प्रदेश में आज की तिथि में 8.07 लाख बेरोजगार हैं दर्ज! मोर्चा

You May Also Like