Pithoragarh: डीडीहाट पुलिस ने अवैध चीड़ की लकड़ी के साथ 1 अभियुक्त को किया वन विभाग के सुपुर्द

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़ (Pithoragarh): पिथौरागढ़ पुलिस से जानकारी मिली कि दिनांक 25.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गमस्याल धार पमस्यारी रोड पर चैकिंग के दौरान आइसर ट्रक संख्या UK03CA-0923 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक भवान कुमार आर्या पुत्र स्व. नवीन प्रसाद, निवासी के.एम.ओ.यू स्टेशन डीडीहाट, जनपद पिथौरागढ़ द्वारा अवैध चीड़ की लकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके कब्जे से 63 तख्ते व 56 बल्लियाँ, कुल 119 अदद अवैध चीड़ की लकड़ी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: प्रदेश में शुरू की जायेगी मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, योजना से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में मिलेगी मदद-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पुलिस टीम द्वारा ट्रक व अवैध लकड़ी को कब्जे मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को ट्रक व अवैध चीड़ की लकड़ी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

You May Also Like