उत्तराखंड में कोविड-19 का प्रकोप जारी: आज 3998 नए कोरोना मरीज, 19 की मौत, आज देहरादून में 1564 मरीज़

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, आज शाम 05:00 बजे की कोरोना बुलेटिन में 3998 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 112, बागेश्वर ज़िले से 34, चमोली ज़िले से 29, चम्पावत ज़िले से 72, देहरादून ज़िले से 1564, हरिद्वार ज़िले से 666, नैनीताल ज़िले से 434, पौड़ी ज़िले से 229, पिथौरागढ़ ज़िले से 38, रुद्रप्रयाग ज़िले से 74, टिहरी ज़िले से 139, उधमसिंह नगर ज़िले से 523 व उत्तरकाशी ज़िले से 84 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1744 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 19 मौतें हुई है

यह भी पढ़ें: दुखदः गंगोत्री भाजपा विधायक गोपाल रावत नहीं रहे, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे गोपाल रावत

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 138010 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 1972 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 55 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 9, नैनीताल में 30, पौड़ी ज़िले में 4, उधमसिंह नगर ज़िले में 1, चम्पावत ज़िले में 5, चमोली में 1, टिहरी ज़िले में 3 व उत्तरकाशी ज़िले में 11 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस इंफेक्टेड, संपर्क में समस्त अधिकारी व कार्मिकों को लक्षण महसूस होने पर जांच कराने को हिदायत

You May Also Like