जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र में कुदरत का कहर जारी, भारी बारिश बनी लोगों के मुसीबत का कारण, घर छोड़ने को मजबूर

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट;

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के धारचूला व मुनस्यारी तहसील में हो रही बीते दिनों लगातार भारी बारिश से जहां एक ओर अपार जन धन की हानि हो रही है, वहीं इसी क्रम में टोकडी गाड़ के पुल बहने से ग्रांम लुमती, गलाती, चामी तल्ला, मोरी मल्लामोरी,  बगीचाबगड समेत दर्जनों क्षेत्र में भारी नुक़सान हुआ है। इन क्षेत्रों के लोग अपने अपने घर खाली कर रहे हैं व अपनी जान बचा रहे हैैं।

वहीं टोकडी गाड़ में मेतली जोड़ने वाले पैदल पुल भी बह गये। यहां प्रशासन एंव राहत कार्य में लगी सेना को भी को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र मे तल्ला मोरी गांव की पहाडी दरक रही है, जिसके कारण वहां रह रहे लोग डर के साए में जीने को मजबूत हो रहे हैं।

वहीं प्रसासन से गुहार लगा रहे हैं कि जैसे तैसे सभी को राहत एंव बचाव किया जाए। लोग घरों को छोड़ खेतों में बसेरा डाले हुए हैं। प्रसासन भी अपनी और से पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। हर संभव मदत प्रभावितों तक पहुंचाने हेतु प्रयास कर रहा है। 

You May Also Like

Leave a Reply