नाराज राहुल गांधी एक्शन में, सभी राज्य प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट

Please Share

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद इस्तीफे के दौर से कांग्रेस अब आंतरिक मंथन की ओर बढ़ चली है। नाराज राहुल गांधी ने एक्शन लेते हुए सभी राज्य के प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस के राज्य प्रभारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करके रिपोर्ट बनाएंगे। पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी राहुल को रिपोर्ट सौंपेंगी। जिस लेकर हार की वजहों के कारण तलाशने के मकसद से प्रियंका नेताओं से मुलाकत भी कर रही हैं।

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के बाद भी यूपी में एक बार फिर कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली। कांग्रेस यूपी में महज एक ही सीट जीत सकी। इतना ही नहीं कांग्रेस की पुस्तैनी सीट अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद हार गए। हालांकि सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट कांग्रेस के पास बरकरार रखी, लेकिन उनकी जीत का अंतर कम हो गया। हार की वजहों पर मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी में बदलाव देखने को मिल सकता है।

You May Also Like