मसूरी: भण्डारी निवास निवासी व एलबीएस अकादमी में कार्यरत कर्मचारी का परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव, भण्डारी निवास को किया गया सील

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट

मसूरी: मसूरी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल मसूरी में कोरोना पॉजिटिव आए एक दंपत्ति, एक बुजुर्ग और एक बच्चे को कोविड सेंटर ले जाने को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बता दें कि भंडारी निवास में कुछ दिन पहले एलबीएस अकादमी में कार्यरत एक दंपत्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसके माता व बच्चे का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जंहा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन व कोविड-19 की टीम के कई बार आग्रह करने पर भी घर से बाहर नहीं निकले।

मौके पर उपजिलाधिकारी के आने के बाद उन्हें एम्बुलेंस द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में बने कोविड सेंटर में भेजा गया।

देखें इस मामले को लेकर मनीष कुमार (उपजिलाधिकारी मसूरी)  का क्या कहना है।

You May Also Like

Leave a Reply