किट्टी संचालक पर घपले का आरोप, करीब दो करोड़ की चपत का आरोप

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;

मसूरी: मसूरी में भी किटटी संचालकों द्वारा लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई हड़पकर करीब दो करोड़ की चपत लगाने का आरोप लगा है। किट्टी का पैसा न देने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर किट्टी संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया।

वहीं इस दौरान कोतवाली में किट्टी संचालक व किट्टी डालने वालों के बीच खासी बहस हुई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। किट्टी पिड़िता ने बताया कि जब भी वे किट्टी संचालक से पैंसे मांगने गये तो वे हर बार हाथापाई करने पर उतारू हो जाते हैं और अब जब पैसा देने का समय आया तो पैंसे देने में आनाकानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉज़िटिव

वहीं एसएसआई बीएल भारती ने बताया कि यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है और लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। देखें इस मामले को लेकर क्या कुछ कहना है एसएसआई थाना मसूरी बी एल भारती का।  

You May Also Like

Leave a Reply