कानपुर: DSP सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद, बदमाशों ने घर की छत से घात लगाकर किया पुलिस टीम पर हमला

Please Share

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शातिर अपराधियों ने गुरुवार रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक इस घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर व 4 सिपाही शहीद हुए हैं। वहीं एक नागरिक सहित 7 पुलिस कर्मी इस घटना में घायल भी हुए है। घटना लखनऊ से 150 किमी दूर कानपुर के डिकरु गांव में हुई है। तीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी।  घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहीं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान

पुलिस दल के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से फ़ायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए। इसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्र, तीन सब इंस्पेक्टर और चार कॉन्स्टेबल हैं। मुठभेड़ में एक नागरिक सहित 7 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: मौसम विज्ञान केंद्र का देहरादून के लिए 36 घंटे का अलर्ट जारी, भारी वर्षा की चेतावनी

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि विकास दुबे पर 60 मुक़दमे दर्ज हैं और पिछले दिनों कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने उन पर 307 का एक मुकदमा दर्ज कराया था। उसी सिलसिले में पुलिस विकास दुबे को पकड़ने के लिए उनके गांव बिकरू गई थी जहां पुलिस टीम के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। कानपुर मंडल कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।  जीटी रोड पर स्थित गांव में हुई घटना के बाद से जीटी रोड पर जगह-जगह बैरियर लगाकर सघन तलाशी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची, देहरादून ज़िले में अब सिर्फ 13 हॉटस्पॉट

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार से है;

  • देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर

  • महेश यादव,एसओ शिवराजपुर

  • अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना

  • नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर

  • सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर

  • राहुल ,कांस्टेबल बिठूर

  • जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर

  • बबलू कांस्टेबल बिठूर

You May Also Like

Leave a Reply