मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस इंफेक्टेड, संपर्क में समस्त अधिकारी व कार्मिकों को लक्षण महसूस होने पर जांच कराने को हिदायत

Please Share
देहरादून: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड के प्रमुख निजी सचिव एम. एल. उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव की अद्यावधिक जांच (सी.टी.स्कैन आदि) रिपोर्ट्स के बाद चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस से इंफेक्टेड (infected) थे।

यह भी पढ़ें: दुखदः गंगोत्री भाजपा विधायक गोपाल रावत नहीं रहे, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे गोपाल रावत

इस स्थिति के ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा है कि पिछले 10 दिनों के अंतर्गत जो भी अधिकारी अथवा कार्मिक उनके संपर्क में रहे हों और उन्हें यदि कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हों, वह अपनी जांच अवश्य करा लें।