जनता के बीच जाकर समस्या का निदान करें-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

Please Share
ललित जोशी जी रिपोर्ट
नैनीताल: जनपद नैनीताल में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 127 शिकायत आयी हुई थी। बता दे कि सरकार जनता द्वार के तहत राजकीय इन्टर कालेज कोटाबाग मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत की अध्यक्षता मे बहुउददेशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सम्बोधित करते हुये भगत ने कहा कि बहुउददेशीय शिविर आयोजन का मुख्य उददेश्य जनता की समस्याये उनके क्षेत्र मे ही जाकर समाधान करना है। उन्होने कहा जनता योजनाओं की जानकारियां लें तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होने कहा कि बहुउददेशीय शिविर में चिकित्सा विभाग के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक आये हुये हैं. उनसे मरीज अपनी जांच कराये तथा दिव्यांग अपने प्रमाण पत्र बनवा लें। ऐसे शिविर बार-बार नही लगते, इसलिए इसका पूर्ण लाभ उठायें।
भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर मे जनता द्वारा उठाये गई समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोटाबाग के सोंनजाला के तोक नाथुवाला में तथा हल्द्वानी विकास खण्ड के ग्राम सभा आनन्दपुर के ग्राम हरिपुर कुंवरसिह मे जल्द मिनी स्टेडियम बनेंगे। भगत ने कालाढूगी मिनी स्टेडियम निर्माण में वन विभाग एवं खेल विभाग के मध्य आ रही दिक्कतो को एक माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी व खेल अधिकारी को दिये।
बहुउददेशीय शिविर में विधायक बंशीधर भगत व जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चैक रेवती देवी, रमेश राम, बलविन्दर सिह, खष्टीदेवी, ज्ञान प्रकाश को 10-10 हजार व नीमा रखोलिया को 1.10 लाख के चैक वितरित किये गये। साथ ही बोर्ड परीक्षा मे टाॅपर हाईस्कूल मे प्रियांशु गोस्वामी, दिव्यांश कुमार, विनीत आर्य व इन्टर मे करूणा बुधलाकोटी व तृप्ति जखवाल को प्रशस्ति पत्र दिये गये। मेघावी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत करूणा बुधलाकोटी को 20 हजार, विनीता आर्या व तृप्ति जखवाल को 10-10 हजार नकद पुरस्कार दिया गया तथा उत्कृष्ट खेल के लिए कु. आरती को 1801 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। शान्ति स्वयं सहायता समूह कल्याणपुर की अध्यक्षा दीपा देवी व हिमानी स्वंय सहायता समूह नथुवाजाला की अध्यक्षा संगीता देवी को 1-1 लाख के सीसीएल चैक विधायक व जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये।

You May Also Like