अवैध 84 अतिक्रमणकारियों की समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी में हुई आपातकालीन बैठक

Please Share

नरेश नौटियाल  की रिपोर्ट:

मसूरी: सिफन कोर्ट में अवैध 84 अतिक्रमणकारियो की समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि पालिका परिषद पर्यटन विभाग को पत्र लिखेगी कि पर्यटन विभाग उन्हें अपनी भूमि पर विस्थापित करें। वंही पालिका एक पत्र प्रदेश सरकार को भी लिखेगी कि सिफन कोर्ट निवासीयों को दो दो लाख मुआवजा दिया जाय।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 658 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 11 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

पालिकाध्यक्ष ने कहा की पालिका भूमि देने के लिए तैयार है, लेकिन उस जमीन पर राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत या मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से आवासीय कालोनी बनाये और इस लोगों को निमय अनुसार विस्थापित करें।

You May Also Like

Leave a Reply