Doon Police: राजपुर रोड पर रैश ड्राइविंग व हुड़दंग मचा रहे 8 युवक-युवतियों को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईपीसी की धारा 279/336/34 के तहत मामला दर्ज

Please Share
देहरादून, दिनांक 31 जनवरी 2023: जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में रैश ड्राइविंग/ स्टंट बाइकिंग करने व सड़क पर हुड़दंग मचा कर लोक प्रशान्ति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा राजपुर मसूरी हाईवे पर रैश ड्राइविंग करते हुए हुड़दंग मचा रहे 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर धारा 279/336/279/34 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, व वाहन को सीज भी किया गया।