जिला आबकारी विभाग ने पिथौरागढ़ में पकड़ी लाखों की अवैध शराब

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: जिलाधिकारी डा० विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर जनपद आबकारी विभाग द्वारा पिथौरागढ जनपद के पंडा जागरदेवल क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहाँ कथित सूचना पर पंडा बाईपास पर वाहन संख्या यू०के०05 सी०ए० 0098 से कुल 2976 पव्वे (62 पेटी) व 8 पीएम रम बरामद की गयी तथा जाजदेवल क्षेत्र में अवैध रूप में रखे 11048 पव्वे (23 पेटी) मिले। जिसमे अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र मोहन राम व महेंद्र सिंह भंडारी पुत्र होशियार सिंह के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।
बरामद मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 5 लाख रूपये आंकी गयी है। गिरफ्तारी टीम में संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी, पंकज चंदोला, तहसील दार पिथौरागढ, जगत सिंह आबकारी निरीक्षण, भरत मेहता, रिषेन्द्र सामन्त, मनोज मेहता, राजेन्द्र बथ्याल, भुवन चौसाली, पुष्कर सिंह, आबकारी सिपाही शामिल थे।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया की जनपद में अवैध शराब एवं तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का चैकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस प्रकार के कार्य करने वालों को किसी भी सूरत में नही बक्सा जायेगा।

You May Also Like