पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने की सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा ऐजेन्सियों के साथ बैठक, उत्तराखण्ड राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर हुई चर्चा

Please Share
देहरादून: आज दिनांक 22 जुलाई, 2021 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय में सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा ऐजेन्सियों (आईटीबीपी एंव एसएसबी) के साथ बैठक की गई जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित निम्न मुद्दों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में तय किया गया कि आईटीबीपी एंव एसएसबी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा एवं समन्वय हेतु पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स ऐजेन्सियों (LEA) की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित किये जाएं। साथ ही बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक अयोजित करें जिसमें बार्डर थाना अध्यक्ष आईटीबीपी एंव एसएसबी के कमाण्डेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करे, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके। जनपद पुलिस, आईटीबीपी एंव एसएसबी के जवान यथाआवश्यकता संयुक्त पैट्रोलिंग करेंगे।
उपरोक्त बैठक में बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था वी0मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, महानिरीक्षक एसएसबी संजय सिंह, उपमहानिरीक्षक आईटीबीपी अर्पना कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्वेता चौबे द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें: काशीपुर के कैदी की कारागार में मौत पर हाईकोर्ट नैनीताल सख्त, एसएसपी, सीओ व जेल स्टाफ के तबादले के दिए आदेश, सीबीआई से भी जाँच कराने के आदेश

You May Also Like