Feature Uttarakhand December 31, 2020 डीजीपी उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार फुल एक्शन में, अब 86 उपनिरीक्षक बने निरीक्षक, नये साल में किया पुरस्कृत Posted By: admin Share Whatsapp Tweet Messenger Share Email Pinterest देहरादून: डीजीपी उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार फुल एक्शन में नज़र आ रहे है। अब उन्होने नये साल में 86 पुलिस उपनिरीक्षकों को पुरस्कृत कर निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर पदोन्नत कर स्थानांतरित के निर्देश जारी किए है। जिसकी सूची इस प्रकार से हैं।