दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कल पहुंचेंगे देहरादून, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

Please Share
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कल उत्तराखंड आयेंगे। आज आप ने बिजली मुद्दे पर सीएम आवास घेराव कर बड़ा प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने पहले ट्वीट कर कहा,”उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है, फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री। क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।”
एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आने पर कार्यकर्ताओं में जोश और इंतजार है, वहीं कार्यकर्ता लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने जा रहा है।
कल सीएम सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचेंगे जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे उसके बाद वो सीधे, होटल मधुबन जाएंगे। दिन में 12.30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: Video: सीएम आवास कूच के दौरान कर्नल अजय कोठियाल हुए थे गिरफ्तार, कर्नल कोठियाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण-मनीष सिसोदिया

You May Also Like