Dehradun: बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर 04 रेस्टोरेंट/होटल संचालक गिरफ्तार

Please Share
देहरादून (Dehradun): वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए देहरादून पुलिस द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर दिनांक 5/9/21 की रात्रि के समय बिना लाइसेंस के अपने होटल ढाबों में शराब पिलाई जाने के संबंध में चेकिंग की गई, जिस पर 04 रेस्टोरेंट मालिकों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें: Dehradun: देहरादून ज़िले में भी उप जिलाधिकारियों में फेरबदल, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार से किए आदेश जारी

अभीयोग का विवरण
  • मुकदमा अपराध संख्या 490/21 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम रोहित पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 24 वर्ष (रोहित रेस्टोरेंट 6 नंबर पुलिया)
  • मुकदमा अपराध संख्या 491/21 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम शुभम प्रधान पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी डांडा सहस्त्रधारा रोड (शुभम रेस्टोरेंट)
  • मुकदमा अपराध संख्या 492/ 21 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम पंकज पांडे पुत्र सतीश चंद्र पांडे निवासी शिवाजी नगर गली बापू ग्राम पशुलोक ऋषिकेश (वाहजी रेस्टोरेंट रायपुर)
  • मुकदमा अपराध संख्या 493/21 धारा 60/ 68 आबकारी अधिनियम बनाम विजेंद्र सिंह सजवान पुत्र मेलु सिंह सलमान निवासी (डेटिंग पॉइंट रेस्टोरेंट)

You May Also Like