देहरादून: पटेलनगर में 06 आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते हुए 02 व्यक्ति गिरफ्तार

Please Share
देहरादून: वर्तमान समय मे कोविड-19 फेज 2 के तहत प्रशासन द्वारा आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाईयां व मेडिकल उपकरणों की कालाबजारी रोकने हेतु निर्देश किया गया है जिनके देखते हुए थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा चौकी प्रभारी बाजार विवेक भण्डारी के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये क्षेत्र में पडने वाले अस्पतालों के अन्दर सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मी नियुक्त करते हुये मेडिकल स्टोर, आक्सीजन भण्डार व अन्य स्थानों पर दबिश /जानकारी प्राप्त की गयी। इसी दौरान दिनांक 05-05-2021 को रात्रि 19.30 बजे मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहे है, जिसका नम्बर मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया। जिसके बाद सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम को उक्त नम्बर देकर कस्टमर बनकर वार्ता की गई, जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा 01 आक्सीजन फ्लोमीटर 15000/-रूपये में दिये जाने की बात कही गई।
पुलिस टीम द्वारा इस आक्सीजन फ्लोमीटर को 12500/-रूपये में खरीदने की बात कही गई जिस पर उक्त व्यक्ति डिलीवरी के लिए तैयार हो गया। उक्त व्यक्ति द्वारा नई सब्जी मण्डी पटेलनगर पर डिलीवरी हेतु बुलाया गयाजिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को मय 06 आक्सीजन फ्लोमीटर व वाहन संख्या HP1D4194 आल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रिंस काम्बोज व शिवम कुमार बताया गया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आक्सीजन फ्लोमीटर के बिल मांगे गए तो दिखाने में असर्मथ प्रिंस काम्बोज द्वारा बताया कि “मैं यह आक्सीजन फ्लोमीटर जिरफपुर चण्डीगढ में स्थित कम्पनी डेल्टा टी टैक से लाता हूँ। कुछ आक्सीजन फ्लोमीटर मैं उतराखण्ड चैरिटिबिल अस्पताल, राजपुर रोड में देता हूँ। बाकी मैं व शिवम आगे ब्लैक में बेच देते थे। आजकल आक्सीजन फ्लोमीटर में काफी मुनाफा है। यह आक्सीजन फ्लोमीटर करीब 1000/- रूपये का कम्पनी से मिल जाता है व यहाँ पर मुँह मांगी कीमत 15000/- रूपये तक मिल जाती है।”
दोनों पकडे गए व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 214/21 धारा 420/188/269/270 भादवि 52/53आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। बरामद सभी आक्सीजन फ्लोमीटर को कोविड महामारी आपदा के दृष्टिगत न्यायलय के आदेश से जनहित CMO देहरादून के सुपूर्द किया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार पटेलनगर, कानि0 565 राजीव कुमार थाना पटेलनगर, कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी थाना पटेलनगर, कानि0 613 आशीष नेगी थाना पटेलनगर व कानि0 1462 आशीष राठी थाना पटेलनगर शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रिंस काम्बोज पुत्र सुरेश कुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी मनोहरपुर, सुन्दरपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व शिवम कुमार पुत्र प्रवीन कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी 60/1 त्यागी रोड, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून शामिल है।

You May Also Like