साइबर बुलेटिन: 07 मार्च 2021, साइबर क्राइम पुलिस देहरादून द्वारा जारी, अब ओएलएक्स के माध्यम से भी धोखाधडी!

Please Share
देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 07  मार्च 2021 की साइबर बुलेटिन: 
  • जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क कर दोस्ती का प्रस्ताव भेजा जिसे उसके द्वारा स्वीकार कर लिया गया व उनकी मैसेन्जर पर बात होनी लगीतब उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को अपने को विदेश से बताते हुये भारत आने की बात कहते हुये होटल बुकिंग की बात कही गयी व भारत आने की बात कहकर उसके लिये लाये गिफ्ट के कारण एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग में फसें होने की बात कहकर उनसे अपने बैक खाते में 46000/- रुपये जमा करवाकर धोखाधड़ी की गयीउक्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना साईबर क्राईम से उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा की गयी व अज्ञात द्वारा जिस मोबाइल नम्बर से शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया गया, उसकी जानकारी प्राप्त की गयी जिसमे उक्त नम्बर नई दिल्ली का होना पाया गयाशिकायतकर्ता द्वारा जिस बैक खाते में धनराशि जमा करायी गयी, उसकी जानकारी सम्बन्धित शाखा से की गयी, जिसमे बैक खाता भी नई दिल्ली का होना पाया गयाप्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही कर आवश्यक कार्यवाही के लिए जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: महिला दिवस- पत्नी ने किडनी देकर बचाई पति की जान, किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन के बाद पति-पत्नी दोनों पूरी तरह स्वस्थ

  • जनपद हरिद्वार निवासी व्यक्ति थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर बताया कि वह वोडोफोन कम्पनी से बोल रहा है व उसके द्वारा शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल नम्बर की लक्की ड्रा में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने की बात कहते हुए उक्त लाटरी को प्राप्त करने हेतु विभिन्न शुल्क के रुप में  40000/- रुपये धोखाधडी से प्राप्त कर ठगी की गयीउक्त प्रार्थना पत्र की जांच साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से उ0नि0 प्रतिभा द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले अज्ञात मोबाइल नम्बर व शिकायतकर्ता द्वारा जिस बैक खाते में धनराशि जमा करायी गयी, उस की जानकारी की गयी जिसमे मोबाइल नम्बर व बैक खाताधारक बिहार राज्य का होना पाया गयाप्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद हरिद्वार प्रेषित किया गया है।
  • जनपद हरिद्वार निवासी व्यक्ति थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ओएलएक्स पर एक मोटर बाइक देखी गयी, जिसे खरीदने के लिए उसके द्वारा उक्त विज्ञापन में दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा स्वंय को भारतीय सेना में होने की बात कहते हुये उक्त वाहन को 20000/- रुपये में बेचने की बात कहकर शिकायतकर्ता से पेटीएम वालेट के माध्यम से 20000/-रुपये प्राप्त कर धोखाधडी की गयी। उक्त प्रार्थना पत्र की जांच साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से उ0नि0 राजीव सेमवाल द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर व शिकायतकर्ता द्वारा जिस पेटीएम वालेट में धनराशि जमा करायी गयी, उसकी जानकारी की गयी तो मोबाइल नम्बर व पेटीएम वालेट धारक हरियाणा का होना पाया गयाप्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद हरिद्वार प्रेषित किया गया है।
साईबर सुरक्षा टिप
किसी अज्ञात नंबर से मैसेज में आये किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें। अपने मोबाईल फोन, कम्प्यूटर आदि का एक्सेस किसी अंजान व्यक्ति को न दे। ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे/वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी। कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी/बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें। कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी/बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें। ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें।
किसी भी साईबर शिकायत/सुझाव के लिए:
संपर्क: 0135-2655900, email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

You May Also Like