देहरादून व नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में लगा कोविड कर्फ्यू, जाने क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

Please Share
देहरादून: कोरोना संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सायं 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रात: 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परषिद गड़ीकैंट और क्लेमेनटाउन के क्षेत्रान्तर्गत पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू रहेगा में तीन मई तक कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतया: प्रतिबन्धित रहेगा। वहीं नैनीताल जिले में भी 26 अप्रैल की शाम सात बजे से अग्रिम आदेशों तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
इस दौरान इन सेवाओं को छूट रहेगी:
  • फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी) की दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशुचारे की दुकानें शाम चार बजे तक ही खुली रह सकेंगी।
  • पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
  • आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन की छूट होगी।
जाने पूरा आदेश…

वहीँ नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नैनीताल नगर निगम, हल्द्वानी-काठगोदाम नगर पालिका परिषद, रामनगर एवं नगर पंचायत लालकुआं का क्षेत्र शामिल होगा।
जाने नैनीताल जिले में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा:
क्लिक करें 

Nanital DM Order

You May Also Like