कोविड़-19 रिस्पांस टीम का गठन, कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट 

बागेश्वर: जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि कोरोना वायरस कोविड़-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया गया हैं। उक्त के दृष्टिगत कोरोना वायरस कोविंड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत आपदा के दौरान जनपद बागेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर के अधीन कोविड़-19 रिस्पांस टीम का गठन किया गया हैं, तथा 24×7 अनुश्रवण के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में कोविंड़-19 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई  हैं।

कोविंड़-19 कंट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए जनपद के अधिकारियों को दिवस/पाली हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। जिसमें दिनांक 13 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक अर्जुन सिंह रावत जिला युवा कल्याण अधिकारी व दिनांक 14 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक रविन्द्र्र नैनवाल सहायक अभियंता लघु डाल, दिनांक 15 अप्रैल, 2020 को प्रात 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रविन्द्र नैनवाल सहायक अभियंता लघु डाल व दिनांक 16 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक अर्जुन सिंह रावत जिला युवा कल्याण अधिकारी, दिनांक 17 अप्रैल, 2020 को प्रात 9.00 बजे से 3.00 बजे तक अर्जुन सिंह रावत जिला युवा कल्याण अधिकारी व 18 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक रविन्द्र्र नैनवाल सहायक अभियंता लघु डाल, दिनांक 19 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रविन्द्र्र नैनवाल सहायक अभियंता लघु डाल व अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक अर्जुन सिंह रावत जिला युवा कल्याण अधिकारी, दिनांक 20 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक डॉ0 गीतांजलि बंगारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, व दिनांक 21 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक विवेक सोनकिया जिला आबकारी अधिकारी, दिनांक 22 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक विवेक सोनकिया जिला आबकारी अधिकारी व दिनांक 23 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक डॉ0 गीतांजलि बंगारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, दिनांक 24 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक डॉ0 गीतांजलि बंगारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी व 25 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक विवेक सोनकिया जिला आबकारी अधिकारी, दिनांक 26 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 विवेक सोनकिया जिला आबकारी अधिकारी व अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक डॉ0 गीतांजलि बंगारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, दिनांक 27 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक विजय प्रकाश मौर्य मुख्य कृषि अधिकारी व 28 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक रॉकी कुमार परियोजना अधिकारी उरेडा, दिनांक 29 अप्रैल, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रॉकी कुमार परियोजना अधिकारी उरेडा की व 30 अप्रैल, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक विजय प्रकाश मौर्य मुख्य कृषि अधिकारी, दिनांक 01 मर्इ, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रॉकी कुमार परियोजना अधिकारी उरेडा की व 02 मर्इ, 2020 को अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक विजय प्रकाश मौर्य मुख्य कृषि अधिकारी तथा दिनांक 03 मर्इ, 2020 को प्रात: 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रॉकी कुमार परियोजना अधिकारी उरेडा व अपरान्ह 3.00 बजे से 9.00 बजे तक विजय प्रकाश मौर्य मुख्य कृषि अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी हैं।

जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर ने बताया कि संबंधित नोडल अधिकारी जनपद अंतर्गत कोरोना वायरस संबंधित दैनिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी /नोडल अधिकारी बागेश्वर को सूचना से अवगत कराना सुनिश्ति करेंगे। कोरोना वायरस के संबंध में जनमानस द्वारा किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर सूचना से संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी/ उप जिला मजिस्टे्रट/संबंधित चिकित्साधिकारी को सूचना से अवगत कराते हुए संबंधितों द्वारा सूचना के क्रम में की गई कार्यवाही सूचना पंजिका में दर्ज करेंगे।

इस के अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देशित किया हैं कि रोस्टरनुमा संबंधित नोडल अधिकारी अपना प्रतिस्थानी आने के उपरान्त ही कंट्रोल रूम को छोडन सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी द्वारा दियें गयें निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

कोविंड़-19 कंट्रोल रूम के माध्यम से बाहर से आयें संस्थागत कोरोनटाइन एवं होम कोरोनटाइन व्यक्तियों की निगरानी रखेंगे।आवश्यकतानुसार सर्व संबंधितों से वार्ता करेंगे। उन्होंने निर्देश दियें हैं कि नामित नोडल अधिकारी उन्हें सौपे गयें दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करें कार्य में कोई शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

You May Also Like

Leave a Reply