उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 85 मरीज़ों की मौत, 7028 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 5696, देहरादून में 2789 कोरोना पॉजिटिव

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर ज़ारी हैस्वास्थ विभाग द्वारा जारी, आज शाम 06:00 बजे की कोरोना बुलेटिन में 7028 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 170, बागेश्वर ज़िले से 215, चमोली ज़िले से 150, चम्पावत ज़िले से 163, देहरादून ज़िले से 2789, हरिद्वार ज़िले से 657, नैनीताल ज़िले से 819, पौड़ी ज़िले से 513, पिथौरागढ़ ज़िले से 231, रुद्रप्रयाग ज़िले से 135, टिहरी ज़िले से 200, उधमसिंह नगर ज़िले से 833 व उत्तरकाशी ज़िले से 153 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 5696 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 85 मौतें हुई है

यह भी पढ़ें: देहरादून: ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों को कड़ी चेतावनी, ज़िलाधिकारी के किए आदेश जारी

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 204051 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 3015 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 64 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 11, नैनीताल में 43, पौड़ी ज़िले में 14, उधमसिंह नगर ज़िले में 49, चम्पावत ज़िले में 20, चमोली में 3, टिहरी ज़िले में 9, रूद्रप्रयाग ज़िले में 3, पिथौरागढ़ में 1, अल्मोड़ा ज़िले में 2 व उत्तरकाशी ज़िले में 60 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख की पहली श्त का डिजिटल हस्तांतरण, अनुदान का 20 फ़ीसदी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार में खर्च कर सकेंगी पंचायतें

देखें कोरोना बुलिटीन ⬇️

2021.05.04 Health Bulletin

You May Also Like